Happy Gokulashtami गोकुळाष्टमी कि शुभकामानाये
सभी बाल गोपाल को गोकुळाष्टमी कि शुभकामानाये. इसी दिन भगवान श्री कृष्ण ने इस धरती पर जन्म लिया था और मानव जीवन का कल्याण किया था. पुरा भारतवर्ष इस त्योहार को बडी सद्भावना के साथ मनाता है. गोकुळाष्टमी के दिन दही हंडी का आयोजन होता है और गोपाल काला बना के सभी एक होणे का संदेश देता है.Happy Gokulashtami |